बेटी है तो कल है ये सभी तो आप जानते हो बेटी का जीवन बहुत मुश्किल भरा होता है चाहे वो पुराना समय हो य फिर आज का समय बेटियों का जीवन या तो बहुत अच्छा होता है या फिर बुरा आज भी जहाँ लड़कियाँ हर एक काम मे आगे है पढ़ाई हो सेना हो पुलिस हो डॉक्टर हो इंजिनियर हो इन सब मे लड़कियाँ लड़को से आगे हैं तो भी बहुत लोग ऐसे है जो लड़कियों को बोझ समझते है बेटी एक लक्ष्मी का रूप होती हैं अपने घर मे भी ओर शादी के बाद जा ससुरल मे एक बेटी ओर बहु मे भी लोग बहुत अंतर करते हैं बेटी अगर अपने पति से काम कराये तो कहेगे की बहुत अच्छा दमाद मिला हैं वही बहु अपने पति से काम कराये तो कहेगे की बहु हमारे बेटे को काम करती हैं आज भी लोग ये सोचते हैं की घर मे लड़का आयेगा तो ही घर चलेगा आज लड़कियाँ घर के सारे काम करके ऑफिस का काम अपनी कोई जॉब भी बहुत अच्छे से कर लेती हैं बेटियों के बहुत रूप होते हैं एक बेटी फिर बहन बहु माँ दादी माँ इन सब मे बहुत अच्छे होते हैं लेकिन दुःख मुझे इस बात का हैं बेटियों को आज भी मारा जाता है बेटी पैदा होने पर लोग कचरे मे फेक कर आते है मैंने अपने छोटे से जीवन मे लड़कियाँ को आगे बड़ने के लिए समाज दुनिया सबसे लडके आगे आते हुए देखा हैं अगर लोग बेटियों को ही मर देगे तो दुनिया कैसे आगे होगी एक लड़का भी अपनी माँ की कोख से आता हैं वो माँ किसी की बेटी होगी और लड़का लड़की मे आंतर कैसे अगर आपको लड़के की शादी करनी है तो एक लड़की की जरूरत तो होगी न इस लिए कहा जाता हैं बेटिया हैं तो कल हैं कभी उनको मारा न जाये आप बेटियों को हिम्मत दे वो आपको लाइफ मे कुछ अच्छा करके दिखा देगे
