आज लोग लॉकडॉन की मुश्किल समय से गुजर रहे हैं ऐसे समय में लाखों लोगों का काम छुट गया होगा सभी काम की तलाश में लगे होंगे बहुत सारे लोग ऐसे है जिनके घर जोर की कमाई से चलते हैं आज लाखों लोग पढ़े लिखे होने के बाद भी बेरोजगार बैठे हैं सभी यही सोच के रह जाते हैं की सरकार आज नहीं तो कल जॉब देगी काम देगी हर साल लाखों लोग अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं और काम के तलाश में लग जाते है
जॉब के नाम पर लूटना आज का समय इंटरनेट का और सभी के पास स्मार्टफोन हैं सभी लोग जॉब इंटरनेट मे देखते ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जो जॉब के नाम मे लाखों लोगों को लुटती हैं हम सभी पढ़े लिखे होने के बाद भी इन लोगों की बातों मे आ जाते हैं

ये लोग जो जॉब के नाम मे लोगों को लूटते हैं ये लोग ये भूल जाते ही की सामने वाला कितनी उमीद से रहता हैं की जॉब मिला जायेगी पर ये लोग जो जॉब के नाम से पैसे लेते हैं और जॉब नही दिलाते है ये लोग सिर्फ पैसें के लिए किसी की उमीद को मार देते हैं मैं किसी भी वेबसाइट का नाम तो नही ले सकता हू पर आप इंटरनेट मे सर्च करके देखना सारे नाम आपको उपर ही नजर आएँगे
जॉब के नाम से लूटने वाले किसी गरीब को लूटने से पहले ये नही सोचते की वो पैसें कहा से कैसे लेकर आ रहा है हो सकता है उसके पास खाने के पैसें न हो पर जॉब के लिये अपना कुछ भी गिरवी रख कर दे रहा हो अरे जॉब देने के नाम जो वेबसाइट बनी है की लोगो को लूटने के लिये ये वेपसीटे बनी हैं जो वेबसाइट का ओनेर उसके इस बात की की जानकारी नहीं होती क्या की उसके वेपसीटे मे दिया गया डाटा फ़ेक लोगो भी उपयोग करके लूट रहे की या फिर वेबसाइट बनाई ही इस लिए हैं की लोगो को लूट सके
जब आप लोगो को काम नही दिल सकते तो धोखा तो मत दीजिए आप लोगो को क्या मिलेगा गरीब लोगों की पैसें धोखे से लेकर और पैसे ले रहे हो तो कम से कम लोगों को काम तो दिलाओ वेबसाइट बना के लोगो को लूटने से उनको काम दिलाओ वरना एक से चोर से जादा गए गुजरे लोग है जो लोगो को जॉब के नाम पे लूटते हैं

मै आप सभी से ये विनीत करता की कभी भी आप कोई भी जॉब को इंटरनेट सर्च करते है तो इस बात का पुरा ध्यान रखे की कोई भी आपसे पैसे मांगे जॉब के लिये तो कभी न दे क्योंकि ये लोग हमेशा फोन करके बात करेगे और 20000/25000 तक औफर देकर बोलेंगे की जॉब मे मिलेंगे इसके लिए आपको 5000/10000 देना होगा कुछ इस तरह से बोल जाता हैं और ये लोग कभी अपना नाम पता बता दिया तो ये भी गलत ही बताते हैं इनका नंबर भी फेक होता है
आप सभी को जॉब चाहिए तो आप कंपनी मे संपर्क करे वही से आपको सही जानकारी मिलेगी आप सभी को सावधान करना मेरा उद्देश हैं सभी सावधान रहे ऐसे फेक फोर्ड लोगों से
Good sir
पसंद करेंपसंद करें