भारत की सरकार इस समय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के हाथों मे हैं उनके आने से देश में बहुत कुछ बदल गया हैं देश तरकी की राह मे चल रहा हैं मोदीजी देश को डिजिटल इंडिया बनना चाहते है और आज इंडिया उस राह मे चल रहा हैं देश मे आप देख रहे होंगे लोगों के घर बन रहे हैं सरकार की मदद से आज गरीब से गरीब के पास अपना बैंक एकाउंट है बीमा है

नौकरी
का भारत की सरकार ने युवा पीढी को नौकरी दिल पायेगी आज लाखों युवा पढ़े लिखे होने के बाद भी काम नही मिल रहा और भारत की सरकार अपनी युवा पीढी को काम नही दिला पा रही अगर ऐसे ही चला तो युवा पीढी नशे और गलत काम मे आने लगते हैं और आज इंडिया को यंग इंडिया कहा जाता हैं पर यह उनको काम न मिले तो वो ही युवा लोग नशे की तरफ जाते हैं भारत की सरकार के इतना पैसें होने के बाद भी काम नही दिल सकती हर एक विभाग मे काम करने वालो की कमी हैं सरकार चाहे तो उसको पुरा कर सकती हैं
सभी विभागों मे जितने अधिक लोग होंगे काम करने के लिए इतना अच्छे से काम होगा और जल्दी होगा जैसे की सरकारी स्कूलों मे हर स्कूल मे कमी है शिक्षक की जिसके वजह से सरकारी स्कूल की रिजल्ट मे कमी रहती हैं वही अगर आप शिक्षक की भर्ती करे सभी स्कूल मे तो स्कूल का काम अच्छे से हो और पढाई भी अच्छे से हो आज जितने भी शिक्षक स्कूल मे काम करते है वो पढ़ते कम और स्कूल की लिखा पढ़ी को पुरा करने मे लगे रहते हैं तो सरकारी स्कूल का रिजल्ट कहा से ठीक हो जब तक सरकार स्कूल मे शिक्षको की भर्ती नही करेगा तब तक सरकारी स्कूल मे रिजल्ट सही नही होंगे

सभी विभाग मे कमी है जिसकी भर्ती सिर्फ सरकार ही कर सकती है जितनी अधिक भर्ती होगा काम उतना ही अच्छा होगा देश उतनी ही तेजी से आगे बड़ेगा पर सरकार कहती है पैसे नहीं है देने के लिए जब सरकार के पास पैसे नही देने के लिए तो किसके पास होगा जो यह युवा पीढी को जॉब दे सके
अगर आप सभी को जॉब चाहिए तो आज सरकार से सभी को लड़ना होगा मोदी जी लड़ना होगा अगर आप सच मे देश को आगे बढ़ना चाहते है तो सरकार से ये कहना होगा की काम दो तभी ये देश आगे होगा युवा पीढी को नशे से दूर करना है तो उनको काम देन होगा ये बात सरकार जितनी जल्दी संझेगी उतना ही अच्छा होगा देश मे इतने युवा है उनका सही उपयोग करे सरकार तभी तो देश आगे बढ़ा सकेंगे